Jul 20, 2023
भारत की पहली महिला वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई को कौन नहीं जानता? आज भी लोग उनपर गर्व करते हैं और उनकी चर्चाएं होती रहती हैं। आज हम उनके बारे में ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं रानी लक्ष्मीबाई का विवाह झांसी स्टेट के महाराजा गंगाधर राव निवालकर से हुआ था।
Credit: social-media
लक्ष्मीबाई को बचपन में मणिकर्णिका के नाम से लोग जानते थे। इतना ही नहीं उन्हें प्यार से लोग मनु बुलाते थे।
Credit: social-media
विवाह के बाद झांसी की रानी का नाम लक्ष्मीबाई पड़ा था।
Credit: social-media
अब सवाल ये है कि लक्ष्मीबाई का असली बेटा कौन था? जिसके बारे में काफी कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
जिस बेटे को लोग जानते हैं, वो उनका दत्तक पुत्र था। जिसका नाम दामोदर राव था।
Credit: social-media
दरअसल, लक्ष्मीबाई के सगे बेटे की मौत चार महीने की उम्र में ही हो गई थी।
Credit: social-media
उनके बेटे का नाम दामोदर राव था। उन्होंने जिस बच्चे को गोद लिया उसका नाम आनंद राव था।
Credit: social-media
बाद में उसका नाम बदलकर दामोदर राव रख दिया गया।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More