Jul 20, 2023

लक्ष्मीबाई का असली बेटा कौन था, बड़े-बड़े जानकार नहीं बता पाएंगे नाम

Kaushlendra Pathak

लक्ष्मी बाई की गाथा

भारत की पहली महिला वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई को कौन नहीं जानता? आज भी लोग उनपर गर्व करते हैं और उनकी चर्चाएं होती रहती हैं। आज हम उनके बारे में ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

Watch optical illusion

​​महाराजा गंगाधर राव निवालकर से हुआ था लक्ष्मी बाई का विवाह​

ये तो हम सब जानते हैं रानी लक्ष्मीबाई का विवाह झांसी स्टेट के महाराजा गंगाधर राव निवालकर से हुआ था।

Credit: social-media

मणिकर्णिका था बचपन का नाम

लक्ष्मीबाई को बचपन में मणिकर्णिका के नाम से लोग जानते थे। इतना ही नहीं उन्हें प्यार से लोग मनु बुलाते थे।

Credit: social-media

विवाह के बाद नाम पड़ा लक्ष्मी बाई

विवाह के बाद झांसी की रानी का नाम लक्ष्मीबाई पड़ा था।

Credit: social-media

असली बेटा कौन था?

अब सवाल ये है कि लक्ष्मीबाई का असली बेटा कौन था? जिसके बारे में काफी कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

दामोदर राव दत्तक पुत्र

जिस बेटे को लोग जानते हैं, वो उनका दत्तक पुत्र था। जिसका नाम दामोदर राव था।

Credit: social-media

सगे बेटे की हो गई थी मौत

दरअसल, लक्ष्मीबाई के सगे बेटे की मौत चार महीने की उम्र में ही हो गई थी।

Credit: social-media

दत्तक पुत्र का नाम आनंद राव

उनके बेटे का नाम दामोदर राव था। उन्होंने जिस बच्चे को गोद लिया उसका नाम आनंद राव था।

Credit: social-media

बाद में नाम बदल गया

बाद में उसका नाम बदलकर दामोदर राव रख दिया गया।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: भारत के इस शहर में पैसों के बिना रहते हैं लोग, क्‍या आप जानते हैं नाम