Feb 25, 2023

कौन था अंडरवर्ल्ड डॉन मान्या सुर्वे, जिसने दाऊद के भाई को बीच सड़क मार दिया था

शिशुपाल कुमार

मान्या सुर्वे 1944 में पैदा हुआ और 60 के दशक में जयराम की दुनिया में आ गया

Credit: manyasurvefans-facebook

शुरूआती ठिकाना दादर रहा, पहले ही मर्डर में पकड़ा गया और आजीवन कारावास की सजा हो गई

Credit: indiarailinfo

लेकिन मान्या जेल से भाग निकला, जेल में भी इसके कई कांड किए थे

Credit: iStock

बाहर निकला तो मुंबई पहुंचा और फिर दाऊद के गैंग के सामने खुद का गैंग खड़ा कर लिया

Credit: iStock

मान्या सुर्वे अपराध की दुनिया में इतनी तेजी से बढ़ रहा था कि हर केस में इसी काम नाम सामने आने लगा

Credit: manyasurvefans-facebook

मर्डर से लूट तक, गैंगस्टर से लेकर पुलिस तक सभी को मान्या ने निशाने पर ले रखा था

Credit: iStock

पुलिस से लेकर दाउद तक मान्या से परेशान थे, तभी मान्या ने वो कर दिया, जिसकी वजह से वो मारा गया

Credit: BCCL

डी कंपनी की नींव रखने वाला और दाऊद का बड़ा भाई सब्बीर इब्राहिम कासकर को इसने निशाने पर ले लिया

Credit: iStock

फरवरी 1981 में मान्या ने दाऊद के बड़े भाई को सरेआम सड़क पर गोलियों से भून दिया

Credit: iStock

दाऊद से लेकर पुलिस तक इस हत्याकांड से हिल गए, दाऊद ने काफी कोशिश की, लेकिन मान्या पकड़ में नहीं आया

Credit: BCCL

दावा है कि बाद में दाऊद ने पुलिस के साथ मिलकर मान्या का एनकाउंटर करवा दिया, यह मुंबई का पहला एनकाउंटर भी था

Credit: manyasurvefans-facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अनोखा जॉब: इंसानों की पॉटी सूंघे और लाखों की सैलरी पाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें