दुनिया का पहला Love Letter किसने लिखा, जवाब होश उड़ा देगा

Ikramuddin

Dec 22, 2024

कभी सोचा है दुनिया में सबसे पहले प्रेम पत्र किसने लिखा होगा।

Credit: Meta

ये ऐसा सवाल है जो शायद ही किसी के दिमाग में पहले आया होगा।

Credit: Meta

मगर इतिहासकारों के दिमाग में ये सवाल बहुत पहले आ चुका है।

Credit: Meta

इसी सवाल के साथ इसका इतिहास जानने की कोशिश शुरू हुई।

Credit: Meta

जवाब भी पता चला। मगर जानकर 440 का झटका जरूर लगेगा।

Credit: Meta

भारतीय माइथोलॉजी में इसका लिखित प्रमाण देखने को मिला।

Credit: Meta

करीब 50000 साल पहले रुक्‍मणि ने कृष्‍ण को एक पत्र लिखा।

Credit: Meta

उन्होंने ये पत्र लिखकर अपनी सखी सुंनदा के हाथों भिजवाया था।

Credit: Meta

बताया गया इस बात का जिक्र भगवतपुराण में भी आता है।

Credit: Meta

_love letter (4)

Credit: Meta

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इमरती के भीड़ में छिपा है इमरता, तेज नजर वालों को ही दिखाई देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें