Apr 02, 2025
समय बचाने के लिए लोग अक्सर हवाई सफर करने का विकल्प चुनते हैं। हवाई जहाज में बिजनेस क्लास की सीटें इकोनॉमी क्लास की तुलना में अत्यन्त महंगी होती हैं। कई बार तो ये सीटें यूं ही खाली रहती हैं।
Credit: Istock/Social Media
लेकिन क्या आप जानते हैं कि, ट्रेनों की तरह फ्लाइट में बिजनेस क्लास की सीटें क्यों नहीं अपग्रेड की जाती हैं ? एयरलाइंस कंपनियां बिजनेस क्लास की सीटें क्यों खाली छोड़ देती हैं आज हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
Credit: Istock/Social Media
इकोनॉमी सीटों को बिजनेस क्लास में अपग्रेड न करने की मुख्य वजह मुनाफा है। दरअसल, एयरलाइंस का टारगेट हर सीट भरना नहीं, बल्कि अत्यधिक पैसा कमाना है। बिजनेस क्लास की टिकटें इकोनॉमी से 3 से 10 गुना महंगी भी होती हैं।
Credit: Istock/Social Media
बिजनेस क्लास में खाली पड़ी सीटें उन पैसेंजर्स के लिए रखी जाती हैं जो आखिरी समय पर ज्यादा पैसा लगाकर टिकट बुक करते हैं। अगर नॉर्मज पैसेंजर को कम पैसे में सीट अपग्रेडेशन में मिल जाएगी तो कंपनियां मुनाफा नहीं कमा पाएंगी।
Credit: Istock/Social Media
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के मुताबिक, एयरलाइंस प्रति सीट कमाई (यील्ड) को प्राथमिकता देती हैं, न कि हर सीट भरने को।
Credit: Istock/Social Media
एयरलाइंस कुछ बिजनेस की सीटें मुश्किल समय के लिए भी आरक्षित रखती हैं। मान लीजिए कि पहली फ्लाइट कैंसिल हो गई और दूसरी फ्लाइट में पहले से ही सवारी हैं। अगर बिजनेस क्लास की सीटें खाली हैं, तो उसमें पहली फ्लाइट के VIP पैसेंजर को बैठा दिया जाता है। फिर बाकी अन्य सीटों पर दूसरे पैसेंजर्स को जगह दी जाती है।
Credit: Istock/Social Media
कई बार फ्लाइट कैंसिल होने पर इकोनॉमी क्लास के पैसेंजर को दूसरी फ्लाइट में बिजनेस क्लास की सीटें प्राप्त हो जाती हैं। ऐसे में सीट अगर पहले से अपग्रेड है तो एयरलाइंस को परेशानी हो सकती है।
Credit: Istock/Social Media
बिजनेस क्लास एक लग्ज़री और प्रीमियम अनुभव प्रदान करने के लिए भी पहली पसंद होती है। इसमें बड़ी सीटें, स्वादिष्ट खाना और प्रायोरिटी बोर्डिंग मिलता है। अगर फ्रिक्वेंट फ्लायर्स को बार-बार अपग्रेड मिला तो यह खासियत फीकी पड़ सकती है।
Credit: Istock/Social Media
अब आप समझ गए होंगे कि, आखिर क्यों फ्लाइट की बिजनेस क्लास की सीटों को एयरलाइंस कंपनियां खाली छोड़ देती हैं।
Credit: Istock/Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स