प्लेन के टायर क्यूं नहीं फटते, कारण जान भौचक्का रह जाएंगे
Kishan Gupta
Feb 17, 2024
एयरप्लेन की सवारी तो आप सभी ने की ही होगी।
Credit: iStock
Money Tree Viral Video
इस दौरान आपने नोटिस किया होगा कि एयरोप्लेन के अपेक्षा टायर काफी छोटे होते हैं।
Credit: iStock
लेकिन फिर भी ये भारी भरकम प्लेन का भार संभाल लेते हैं और फटते हैं।
Credit: iStock
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि प्लेन के टायर क्यूं नहीं फटते?
Credit: iStock
दरअसल, जहाज के टायर में रबर के साथ एल्यूमीनियम और स्टील भी मिक्स होता है।
Credit: iStock
इस दौरान एल्यूमीनियम और स्टील को कपड़ों की मदद से जोड़ा जाता है।
Credit: iStock
एयरोप्लेन के टायर सिंथेटिक रबर (नायलॉन और आर्मीड) से बनाए जाते हैं।
Credit: iStock
इसमें हवा की जगह एक नाइट्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
इसीलिए प्लेन के टायर कभी नहीं फटते जबकि कार या बाइक के टायर फट जाते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 2, 4 नहीं इतने तरह के होते हैं शाकाहारी लोग, टाइप और नंबर चौंका देगा
ऐसी और स्टोरीज देखें