चोरी का डर या कोई और वजह, चेन से क्यों बंधा रहता है ट्रेन के बाथरूम का मग

Aditya Sahu

Nov 27, 2024

आपने भी ट्रेन में की होगी यात्रा

आपने भी कभी न कभी ट्रेन में यात्रा जरूर की होगी।

Credit: Twitter

यात्रियों की सुविधा के लिए टॉयलेट

आपने देखा होगा कि ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए टॉयलेट बने होते हैं।

Credit: Twitter

टॉयलेट में होता है एक मग

ट्रेन की टॉयलेट में एक मग भी जरूर होता है।

Credit: Twitter

जंजीर से बंधा होता है मग

आपने देखा होगा कि ट्रेन में टॉयलेट में रखा मग लोहे की एक जंजीर से बंधा होता है।

Credit: Twitter

क्यों बांधते हैं चेन से

क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन की टॉयलेट में रखा मग लोहे की चेन से क्यों बांधते हैं।

Credit: Twitter

क्या चोरी होने का डर

क्या इसके पीछे डर यह है कि कोई यात्री मग न चुरा ले जाए।

Credit: Twitter

नहीं है इस बात में सच्चाई

बता दें कि टॉयलेट में रखा मग चोरी होने के डर से नहीं बल्कि किसी और वजह से बांधते हैं।

Credit: Twitter

इधर-उधर न हो जाए मग

दरअसल, इसके पीछे वजह यह होती है कि मग कहीं ट्रेन के हिलने की वजह से इधर-उधर न हो जाए।

Credit: Twitter

यात्रियों को होगी असुविधा

अगर टॉयलेट में रखा मग इधर-उधर हो जाएगा तो शौचालय जाने वाले यात्रियों को ऐन मौके पर असुविधा होगी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या बुर्ज खलीफा में जाने के लिए लगता है एंट्री फीस, सच्चाई होश उड़ा देगी

ऐसी और स्टोरीज देखें