ब्रेड को डबल रोटी ही क्‍यों कहते हैं, 99% लोग नहीं जानते असली वजह

Shaswat Gupta

Dec 18, 2024

अपने दिन की शुरुआत तो सभी कोई न कोई स्‍वादिष्‍ट भोजन लेकर करते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

देश हो या विदेश सभी जगह ब्रेकफास्‍ट में ब्रेड खाई जाती है।

Credit: Social-Media/Istock

क्‍या आपको पता है कि, भारत में पाव या ब्रेड को ज्‍यादातर लोग डबल रोटी कहते हैं ?

Credit: Social-Media/Istock

आज हम आपको ब्रेड को डबल रोटी कहने की वजह के बारे में बताएंगे।

Credit: Social-Media/Istock

दरअसल, जब सैंडविच की रेसिपी भारत आई तो मूल निवास‍ियों ने इसे डबल रोटी कहा था।

Credit: Social-Media/Istock

क्‍योंकि, सैंडविच में ब्रेड की दो स्‍लाइस थीं, जिनके अंदर मांस और सब्जियां थीं।

Credit: Social-Media/Istock

मगर अब सैंडविच भी कई तरह की मिलने लगी है मसलन वेज-नॉनवेज।

Credit: Social-Media/Istock

उत्‍तर भारत की बात करें तो यहां के कई हिस्‍सों में ब्रेड को आज भी डबल रोटी कहते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

नोट: ये जानकारी वायरल दावों पर आधारित है, टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​1KM जाने में कार्गो शिप कितने लीटर तेल पीता है , जवाब चौंका देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें