ट्रेन के कोच के बाहर कैमरे क्‍यों लगे होते हैं, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Dec 10, 2024

ट्रेन से सफर करते समय या प्‍लेटफॉर्म पर खड़े होकर आपने दूसरी ट्रेनें तो देखी होंगी।

Credit: Istock/Social-Media

AI कैमरे ने बचाई जान

मगर क्‍या आपने कभी गौर किया है कि, ट्रेन के कोच पर कैमरे लगे होते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

यदि आपको इन सवालों के जवाब नहीं पता हैं तो आज हम आपको बताते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

दरअसल, इन कैमरों से ट्रैक और उसके आस-पास की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।

Credit: Istock/Social-Media

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कोच और इंजन पर कैमरे लगते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

इन कैमरों से पटरियों पर संदिग्ध वस्तुओं का पता चलता है ताकि समय पर इमरजेंसी ब्रेक लग सके।

Credit: Istock/Social-Media

बता दें कि, वंदे भारत और राजधानी सेवाओं सहित 7,000 कोचों में पहले से ही सीसीटीवी है।

Credit: Istock/Social-Media

रेलवे ने 40,000 कोच, 14,000 इंजनों और 6,000 EMU पर AI कैमरे लगाने की योजना बनाई है।

Credit: Istock/Social-Media

एक साझा डेटा सेंटर भी स्थापित होगा, जहां कैमरे की रिकॉर्डिंग सहेज कर रखी जाएगी।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आज तो बाज की नजर भी फेल हो गई, क्या आपमें है 897 ढूंढने का दम

ऐसी और स्टोरीज देखें