Jan 8, 2025

आखिर रिंग फिंगर को अकेले क्यों नहीं उठा पाते, सच चौंका देगा

Kaushlendra Pathak

क्या आपने गौर किया है?

हम सभी अपनी उंगली को जरूर गौर से देखते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि रिंग फिंगर या अनामिका को अलग से मूव नहीं कर पाते हैं।

Credit: social-media

आपने भी ध्यान नहीं दिया होगा?

आप में से ज्यादातर लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया होगा।

Credit: social-media

आज जान लीजिए

अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

ये है सच्चाई

अनामिका उंगली हमेशा बाकी उंगलियों के साथ ही उठती है।

Credit: social-media

दो मसल्स करती है मूवमेंट

दरअसल, हाथों की चार उंगलियों को मूवमेंट दो मसल्स करती हैं। इसे लॉंग फ्लेक्सर्स कहते हैं।

Credit: social-media

अलग मांसपेशियां नहीं होती है...

रिंग फिंगर के पास कोई अलग मांसपेशियां नहीं होती हैं। जो उसे उठा सके।

Credit: social-media

उंगली को उठाने में पड़ता है जोर

लिहाजा, जब मुट्ठी बंद होती है तो अनामिका उंगली को अकेले उठाने में जोर पड़ता है।

Credit: social-media

ये है फैक्ट

रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली की नसें एक-दूसरे में उलझी रहती हैं। यही कारण है कि एक उठाने में दूसरी उंगली भी उठने लगती है।

Credit: social-media

अब जरूर ध्यान रखिएगा

लिहाजा, जब कभी आपके साथ ऐसा हो तो इसका जरूर ध्यान रखें।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ठंड में खूब खाते हैं गाजर का हलवा, संस्कृत नाम चौंका देगा