कागज के बॉक्‍स पर CE क्‍यों लिखा होता है, 99% लोग नहीं जानते

Shaswat Gupta

Nov 19, 2024

CE का लोगो

जब आप कोई नया फोन, टीवी या लैपटॉप खरीदते हैं, तो आप उनके ब्राउन कलर के बॉक्‍स पर CE लिखा हुआ देखते होंगे।

Credit: Social-Media/Wikkipedia

बड़ा सवाल

क्‍या आपको पता है कि, CE का क्‍या मतलब है और कागज के बॉक्‍स पर क्‍यों लिखा होता है ? अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको बताते हैं।

Credit: Social-Media/Wikkipedia

ये रहा फुल फॉर्म

विकिपीडिया के मुताबिक, CE का फुल फॉर्म conformité européenne (कॉन्फ़ॉर्मिटे यूरोपेने) है। फ्रेंच भाषा से लिए गए इस इस शब्‍द का अर्थ है 'यूरोपीय अनुरूपता।'

Credit: Social-Media/Wikkipedia

क्‍या है मतलब

CE लोगो बताता है उत्पाद का यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (EEA) के किसी भी भाग में स्वतंत्र रूप से व्यापार किया जा सकता है, चाहे उसका मूल देश कोई भी हो। हालांकि, CE का लोगो गुणवत्ता सूचक या प्रमाणन चिह्न नहीं है।

Credit: Social-Media/Wikkipedia

CE लोगो से फायदा

European Commission की वेबसाइट के मुताबिक, CE मार्क वाले उत्पादों का EEA में बिना किसी प्रतिबंध के व्यापार किया जा सकता है।

Credit: Social-Media/Wikkipedia

CE मार्किंग की जानकारी

European Commission की वेबसाइट कहती है कि, यदि आप अपने देश में CE मार्किंग के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो एंटरप्राइज़ यूरोप नेटवर्क से संपर्क करें या EEA में संपर्क बिंदुओं की सूची देखें।

Credit: Social-Media/Wikkipedia

किन पर CE मार्किंग अनिवार्य

सभी उत्पादों पर CE मार्किंग होना जरूरी नहीं है। यह केवल न्यू अप्रोच डायरेक्टिव्स के अंतर्गत आने वाले ज्‍यादातर उत्पादों के लिए अनिवार्य है। अन्य उत्पादों पर CE मार्किंग लगाना वर्जित है।

Credit: Social-Media/Wikkipedia

अब समझे

अब आप CE मार्किंग के बारे में समझ गए हैं तो अपने साथियों से भी इस जानकारी को शेयर कर सकते हैं।

Credit: Social-Media/Wikkipedia

डिस्‍क्‍लेमर

यह जानकारी विकिपीडिया और European Commission की आधिकारिक वेबसाइट (commission.europa.eu/index_en) पर दिए गए तथ्‍यों और फैक्‍ट्स पर आधारित है। अत: किसी भी बिन्‍दु को अमल में लाने से पहले आवश्‍यक और उचित मंचों से और अधिक जानकारी प्राप्‍त कर लें। टाइम्‍स नाउ नवभारत इनकी पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Social-Media/Wikkipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस रोहन से चिपक गया मोहन, सारा खानदान मिलकर भी नहीं ढूंढ पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें