साइकिल के टायर पर कांटे क्‍यों लगे होते हैं, आखिर मिल ही गई वजह

Shaswat Gupta

Nov 18, 2024

आपने देखा होगा कि साइ‍किल के नए टायरों में रबर के कांटे लगे होते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

आज हम आपको बताते हैं कि, आखिर साइकिल के टायर पर कांटे क्‍यों लगे होते हैं ?

Credit: Istock/Social-Media

टायर के बनते समय कांटे अपने आप बन जाते हैं, इन्हें अलग से नहीं बनाया जाता।

Credit: Istock/Social-Media

सबसे पहले रबर को सांचे में डालकर हवा के दबाव का इस्तेमाल होता है।

Credit: Istock/Social-Media

गर्मी और दबाव एक साथ पड़ने से रबर और मोल्ड के बीच हवा के बुलबुले बनते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

इन बुलबुलों से गुणवत्‍ता न खराब हो इसलिए इन्हें हटाने के लिए दबाव भी बनाया जाता है।

Credit: Istock/Social-Media

हवा का प्रेशर जब छोटे छेदों से निकलता है तो थोड़ी मात्रा में रबर भी निकल जाती है।

Credit: Istock/Social-Media

टायर बनने के बाद जब वो सांचे से निकलता है तो वो कांटे टायर पर चिपके रहते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

वैसे इनका कुछ यूज़ नहीं है और साइकिल के चलते-चलते टायर वाले कांटे खुद ही घिस जाते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिमाग से निकलने लगेगा धुआं, फिर भी बाला के बीच काला नहीं ढूंढ पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें