Jan 9, 2025
अनजान गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते, जवाब दिमाग हिला देगा
Ikramuddinआपने कुत्तों को अक्सर अनजान वाहनों के साथ दौड़ते हुए देखा होगा।
कुत्ते वाहनों के साथ भागते समय इसे चलाने वाले पर भी भौंकते हैं।
कभी ये सवाल दिमाग में आया है कि आखिर डॉगी ऐसा क्यों करते हैं।
आज इस सवाल का जवाब जानकर सचमुच आपका दिमाग हिल जाएगा।
कुत्तें अनजान वाहनों के पीछे भागते और भौंकते हैं इसकी खास वजह है।
कुत्तों का असल निशाना इंसान नहीं बल्कि उस वाहन के टायर होते हैं।
इन टायरों पर दूसरे कुत्तों की दुर्गंध होती है जिससे ये आक्रामक हो जाते हैं।
ऐसा इसलिए होता है कि दूसरे कुत्ते कई बार इन टायर पर पेशान करते हैं।
फिर इससे आने वाली दुर्गंध को कुत्ते इलाके में घुसपैठ के तौर पर देखते हैं।
Thanks For Reading!
Next: बाथरूम को उर्दू में क्या कहते हैं, जवाब सुन दिमाग की नसें हिल जाएंगी
Find out More