Dec 30, 2024
जब कभी हम किसी से मिलते हैं या फिर मिलकर निकलने वाले होते हैं, तो हाथ जरूर मिलाते हैं।
Credit: social-media
हाथ मिलाने की परंपरा काफी पुरानी है और आज भी लोग एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं।
Credit: social-media
अब सवाल ये उठता है कि आखिर लोग हाथ क्यों मिलाते हैं ?
Credit: social-media
इस सवाल का जवाब का ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होगा।
Credit: social-media
BBC रिपोर्ट के अनुसार, प्राचीन ग्रीस में तकरीबन 5वीं सदी बीसी दौरान हाथ मिलाने की परंपरा शुरू हुई थी।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है जब लोग तलवारों से युद्ध लड़ते थे उस वक्त से हाथ मिलाने की परंपरा शुरू हुई।
Credit: social-media
सैनिक बाईं तरहफ तलवार को टांगते थे और उसे निकालने के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करते थे।
Credit: social-media
ये प्रतीक होता था कि सैनिक शांति स्थापित करना चाहता है और उसके हाथों में तलवार नहीं है।
Credit: social-media
इसके जरिए भरोसा दिलाया जाता था कि पहला व्यक्ति चालाकी नहीं करेगा।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More