​दवा की टैबलेट के बीच लाइन क्‍यों बनी होती है, 99% लोग नहीं जानते​

Shaswat Gupta

Jul 3, 2024

​दवाओं में कई बार टैबलेट तो कई बार कैप्‍सूल खाने के लिए दिए जाते हैं।​

Credit: Istock

​दवा की पैकेट से लेकर टिकिया तक हर एक चीज किसी न किसी बात का संकेत देती है।​

Credit: Istock

​क्‍या आपको पता है कि, दवा की टैबलेट के बीच में लाइन क्‍यों बनी होती है ?​

Credit: Istock

​आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने नहीं सुना होगा।​

Credit: Istock

​दरअसल, ये कोई डिजाइन नहीं होती है बल्कि ये डोज के लिए बनी होती है।​

Credit: Istock

​बीच में कोई सीधा निशान न होने का मतलब है कि दवा आपको तोड़नी नहीं बल्कि पूरी खानी है।​

Credit: Istock

​1000mg की दवा के बीच बनी लाइन का मतलब है कि इसकी 500 mg मात्रा दो बार लेनी है।​

Credit: Istock

​दवा के बीच में बने निशान को Debossed Line कहते हैं जो दवा तोड़ने के लिए होती है।​

Credit: Istock

​डिस्‍क्‍लेमर: इस जानकारी को अमल में लाने से पहले एक बार डॉक्‍टर की सलाह जरूर लाएं।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्यूबलाइट को हिन्दी में क्या कहते हैं, ज्ञानी भी नहीं जानते होंगे ये नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें