हथेली और तलवे पर बाल क्‍यों नहीं उगते, वजह सुन लिया तो हिल जाएंगे

Shaswat Gupta

Dec 18, 2024

आपने गौर किया है, इंसान के शरीर में कई ऐसे अंग होते हैं जिन पर बाल उगते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

मगर क्‍या आपको पता है कि, दो अंग ऐसे हैं जहां पर बाल नहीं उगते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

किसी भी शख्‍स की हथेली और तलवों पर बाल नहीं उगते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

आज हम आपको बताते हैं कि, ऐसा क्‍यों होता है ? जो कि कई बार लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

ह्यूमन बॉडी में Wnt नाम का प्रोटीन होता है जो बाल उगाने में सहायक होता है।

Credit: Istock/Social-Media

वहीं, एक प्रोटीन ऐसा है जो हथेलियों और तलवों पर बाल को उगने से रोकता है।

Credit: Istock/Social-Media

इस प्रोटीन का नाम Dickkopf 2 (DKK2) होता है।

Credit: Istock/Social-Media

ये एक किस्‍म का अवरोधक प्रोटीन है जो हथेली पर बाल आने से रोकता है।

Credit: Istock/Social-Media

चूंकि, जानवरों में यह प्रोटीन नहीं होता इसलिए उनके पूरे शरीर पर बाल होते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 56 ढूंढ़ने में जन्‍नत के फरिश्‍ते भी नहीं कर पाएंगे मदद, दम है तो खोज लें

ऐसी और स्टोरीज देखें