Dec 2, 2024

कभी सोचा है कागज को मोड़ने पर शिकन क्यों आती है, सच चौंका देगा

Kaushlendra Pathak

कागज का प्लेन

बचपन में कई बच्चे कागज को मोड़कर प्लेन बनाकर खेलते हैं। इतना ही नहीं आपने भी जरूर कागज को कई बार मोड़े होंगे।

Credit: social-media

मोड़ने पर लाइन

कागज को मोड़ने पर लाइन बन जाती है, जिसे लोग शिकन कहते हैं।

Credit: social-media

क्यों आती है शिकन?

लेकिन, कभी सोचा है कागज को मोड़ने पर शिकन क्यों आ जाती है?

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं जवाब?

बड़े-बड़े ज्ञानी को इसका जवाब मालूम नहीं होगा।

Credit: social-media

इलास्टिक लिमिट

दरअसल, किसी वस्तु की इलास्टिक लिमिट का तब पता चलता है, जब उसे मोड़ा जाता है।

Credit: social-media

असल आकार

वस्तु को मोड़ने के बाद जब उसे छोड़ते हैं, तो असल आकार में लौट जाती है।

Credit: social-media

ये है कहानी

वहीं, जब वस्तु को प्लास्टिक रीजन तक ले जाते हैं, तो उसपर पर्मानेंट निशान पड़ जाते हैं, जिसे मूलरूप में नहीं पहुंचाया जा सकता है।

Credit: social-media

ये है फैक्ट

इस वस्तु की प्लास्टिक लिमिट अलग होती है। अगर पेपर को आप गोल मोड़ दें, उसके बीच में जगह खाली हो तो छोड़ने पर वह मूलरूप में लौट जाएगा।

Credit: social-media

अब तो जान गए सही जवाब

वहीं, मोड़कर जब उसे चपटा किया जाए, तो उसमें पर्मानेंट शिकन पड़ जाती है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​ताजमहल से कितनी कमाई होती है? जवाब होश उड़ा देगा​