Dec 2, 2024
बचपन में कई बच्चे कागज को मोड़कर प्लेन बनाकर खेलते हैं। इतना ही नहीं आपने भी जरूर कागज को कई बार मोड़े होंगे।
Credit: social-media
कागज को मोड़ने पर लाइन बन जाती है, जिसे लोग शिकन कहते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है कागज को मोड़ने पर शिकन क्यों आ जाती है?
Credit: social-media
बड़े-बड़े ज्ञानी को इसका जवाब मालूम नहीं होगा।
Credit: social-media
दरअसल, किसी वस्तु की इलास्टिक लिमिट का तब पता चलता है, जब उसे मोड़ा जाता है।
Credit: social-media
वस्तु को मोड़ने के बाद जब उसे छोड़ते हैं, तो असल आकार में लौट जाती है।
Credit: social-media
वहीं, जब वस्तु को प्लास्टिक रीजन तक ले जाते हैं, तो उसपर पर्मानेंट निशान पड़ जाते हैं, जिसे मूलरूप में नहीं पहुंचाया जा सकता है।
Credit: social-media
इस वस्तु की प्लास्टिक लिमिट अलग होती है। अगर पेपर को आप गोल मोड़ दें, उसके बीच में जगह खाली हो तो छोड़ने पर वह मूलरूप में लौट जाएगा।
Credit: social-media
वहीं, मोड़कर जब उसे चपटा किया जाए, तो उसमें पर्मानेंट शिकन पड़ जाती है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More