पका हुआ केला टेढ़ा ही क्यों होता है, चौंकाने वाली है वजह
Kishan Gupta
Mar 15, 2024
केला उन फलों में से एक है, जिसे सबसे अधिक पसंद किया जाता है।
Credit: iStock
Battery Blast Video
अच्छी कैलोरी पाने के लिए अधिकतर लोग रोजाना केले का सेवन करते हैं।
Credit: iStock
स्वास्थ्य के लिहाज से भी केला काफी फायदेमंद साबित होता है।
Credit: iStock
अगर आपने केला खाया होगा तो ध्यान दिया होगा कि ये टेढ़ा होता है।
Credit: iStock
आइए बताते हैं आपको, पके हुए केले के टेढ़े होने के पीछे का कारण..
Credit: iStock
शुरुआत में केला जमीन की ओर सीधा बढ़ता है, इसीलिए कच्चा केला सीधा होता है।
Credit: iStock
लेकिन बाद में पेड़ की तरह ही केला भी सूरज की तरफ बढ़ने लगता है।
Credit: iStock
ऐसे में निगेटिव जियोट्रोपिज्म की प्रवृत्ति के कारण पकने पर केला टेढ़ा हो जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: प्यार, मोहब्बत, इश्क.. तीनों ही नहीं हिंदी भाषा के शब्द, तो क्या है असली नाम
ऐसी और स्टोरीज देखें