रेल की पटरी में करंट क्यों नहीं आता है, वजह सुनते ही लगेगा झटका

Shaswat Gupta

Nov 29, 2024

भारत का लगभग 67 हजार किमी से भी ज्यादा रेलवे नेटवर्क इलेक्ट्रिफाइड है।

Credit: Istock

बचे हुए भाग को भी सरकार जल्‍द से जल्‍द इलेक्ट्रिफाइड कर रही है।

Credit: Istock

क्‍या आपको पता है कि, इलेक्ट्रिफाइड रूट के रेलवे ट्रैक पर पटरी में करंट क्‍यों नहीं आता ?

Credit: Istock

दरअसल, दावा है कि रेलवे ट्रैक पर करीब 20 फीसदी लाइन में ही करंट का फ्लो होता है।

Credit: Istock

आमतौर पर ये लो वोल्‍टेज का करंट स्टेशन के पास की पटरियों में रहता है।

Credit: Istock

खास बात है कि, रेलवे पटरियां बिछाते वक्त जगह-जगह पर अर्थिंग डिवाइस भी लगाता है।

Credit: Istock

डिवाइस बिजली को ग्राउंड करती है और इसी से रेल की पटरियों में बिजली का ठहराव नहीं होता।

Credit: Istock

तो अब समझे कि, ट्रैक की पटरियों में करंट नहीं आता है।

Credit: Istock

सोशल मीडिया के इन वायरल दावों पर आधारित इस खबर टाइम्‍स नाउ नवभारत पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वो कौन सी सब्‍जी है जिसका नाम ताला-चाभी पर पड़ा, दम है तो बताएं

ऐसी और स्टोरीज देखें