परफ्यूम की बोतल पर आग का निशान क्‍यों होता है, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Nov 25, 2024

महिलाएं हों या पुरुष घर से बाहर निकलते वक्‍त दोनों परफ्यूम जरूर लगाते हैं।

Credit: Istock/Shutterstock/Social-Media

क्‍या आपने कभी परफ्यूम या Deo की आकर्षक दिखने वाली बोतल पर गौर किया है ?

Credit: Istock/Shutterstock/Social-Media

इन बोतलों पर एक 'चेतावनी' लिखी होती है जिसे कई बार लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

Credit: Istock/Shutterstock/Social-Media

इनकी बोतल पर आग का निशान जरूर होता है, आखिर बोतल पर आग का निशान क्‍यों होता है ?

Credit: Istock/Shutterstock/Social-Media

दरअसल, परफ्यूम और Deo पर 'आग' का निशान बताता है कि- 'इस बोतल को आग की पहुंच से दूर रखें।'

Credit: Istock/Shutterstock/Social-Media

अधिकांश परफ्यूम में 24% से अधिक अल्कोहल होता है, इतनी मात्रा भी काफी ज्वलनशील होती है।

Credit: Istock/Shutterstock/Social-Media

परफ्यूम की बोतल में कार्बन डाइऑक्साइड, डाइक्लोर-डाइफ्लोर-मीथेन जैसी कई गैस भी होती हैं।

Credit: Istock/Shutterstock/Social-Media

गैस और अल्कोहल दोनों का आग से मिलन काफी खतरनाक होता है, इससे आग भी लग सकती है।

Credit: Istock/Shutterstock/Social-Media

इसीलिए परफ्यूम की बोतल पर आग का निशान होता है, जिस पर रेड क्रॉस बना होता है।

Credit: Istock/Shutterstock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कोशिश करने वालों की भी हार हो गई, मगर राजू में छिपा काजू नहीं ढूंढ पाया कोई

ऐसी और स्टोरीज देखें