Feb 22, 2023

बिल्ली है या 'बवाल'? जानें- ऐसा क्या है, जो दूसरे देशों से देखने पहुंच रहे लोग

Medha Chawla

बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन!

पोलैंड की सड़कों पर रहने वाली एक बिल्ली आजकल सुर्खियों में है। वह इस कदर मशहूर हुई है कि उसे देखने दूसरे मुल्कों के लोग भी पहुंचने लगे। जानिए, ऐसा क्यों:

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Gacek है नाम, जानिए क्या होता है मतलब?

इस मोटी बिल्ली काले और सफेद रंग का नाम Gacek है, जिसका मतलब पॉलिश भाषा में लंबे कान वाला चमगादड़ होता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कहलाती है किंग ऑफ कासजुब्स्का स्ट्रीट

पोलैंड के Szczecin में कासजुब्स्का स्ट्रीट पर यह कई साल से कासजुब्स्का स्ट्रीट पर एक लड़की के डिब्बे में रह रही है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आसपास से गुजरने वाले दे जाते हैं स्नैक्स

यही वजह है कि इसे King of Kaszubska Street का तमगा भी मिल चुका है। आने जाने वाले इसे खाने के लिए स्नैक्स दे जाते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

टूरिस्ट स्पॉट्स को छोड़ दिया पीछे

रोचक बात है कि इसने पोलैंड में बाकी टूरिस्ट स्पॉट्स को पॉपुलैरिटी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। गूगल मैप पर इसे फाइव स्टार रेटिंग मिली है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

डॉक्यूमेंट्री में भी आ चुकी है नजर

पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन चुकी यह कैट साल 2020 में वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब पर दिखाई गई एक डॉक्यूमेंट्री में भी नजर आई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जर्मनी के लोगों को लुभा रही बिल्ली

इतना ही नहीं, यह बिल्ली जर्मनी सरीखे पड़ोसी मुल्कों के टूरिस्ट्स को खूब लुभाती है, जो इसे देखने के लिए वहां पहुंचते हैं। (सभी तस्वीरेंः इंस्टाग्राम/kotgacekeveryday)

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का सबसे छोटा हवाई सफर, महज 53 सेकंड में होता है पूरा, किराया 1387 रुपए