ट्रेन के कोच पर H1 का बोर्ड क्‍यों लगाते हैं, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Oct 17, 2024

भारतीय रेलवे और ट्रेनों से जुड़े कई ऐसे राज़ होते हैं जो यात्रियों को नहीं पता होते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

सफर में ट्रैक से लेकर प्‍लेटफॉर्म तक को लेकर बड़े और अनोखे दावे पेश किए जाते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

स्‍टेशन से लेकर ट्रैक तक कई अजीबोगरीब चीजें भी दिखती हैं जो किसी खास वजह से होती हैं।

Credit: Social-Media/Istock

ऐसी ही एक अजब-गजब चीज H1 का बोर्ड है, जो कि ट्रेन के कुछ डिब्‍बों पर लगा होता है।

Credit: Social-Media/Istock

क्‍या आपको पता है कि, ट्रेन के कोच पर इस तरह के बोर्ड क्‍यों लगाए जाते हैं ?

Credit: Social-Media/Istock

ये बोर्ड यात्री को बताते हैं कि, अमुक डिब्‍बा एसी फर्स्ट क्लास का है।

Credit: Social-Media/Istock

गौरतलब है कि, H1 कोच सबसे शानदार और महंगी श्रेणी है।

Credit: Social-Media/Istock

रेलवे में H1 कोच एसी फर्स्‍ट क्‍लास, B कोच थर्ड एसी और CC चेयर कार के लिए यूज़ होता है।

Credit: Social-Media/Istock

अगर H1 सीट बुक करने के बाद आप किसी और कोच में बैठ गए तो आपको नुकसान हो जाएगा।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिमागदारों के चच्‍चा ही 88 की भीड़ में 80 ढूंढ़ पाएंगे, बच्‍चों के बस की बात नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें