ट्रेन के कोच पर H1 का बोर्ड क्‍यों लगाते हैं, नहीं जाना तो होगा घाटा

Shaswat Gupta

Dec 16, 2024

ट्रेन से सफर करते समय आप बहुत सी अनोखी चीजों को देखते होंगे।

Credit: Social-Media/Istock

ट्रैक से लेकर प्‍लेटफॉर्म तक आपको ऐसी चीजें काफी रोचक लगती होंगी।

Credit: Social-Media/Istock

वैसे रेलवे में बोर्ड और संकेत किसी खास वजह से होता है जिसे यात्री इग्‍नोर कर देते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

आज हम आपको H1 के बोर्ड के बारे में बताते हैं जो रेलवे के डिब्‍बे पर लगा होता है।

Credit: Social-Media/Istock

क्‍या आप जानते हैं कि, ट्रेनों के डिब्‍बे पर ये H1 का बोर्ड क्‍यों लगाया जाता है ?

Credit: Social-Media/Istock

H1 का ये बोर्ड संदेश देता है कि, उक्‍त कोच एसी फर्स्ट क्लास का है।

Credit: Social-Media/Istock

गौरतलब है कि, H1 शानदार और महंगी श्रेणी है, जो प्रीमियम क्‍लास अनुभव देती है।

Credit: Social-Media/Istock

H1 का डिब्‍बा बताता है कि, वही डिब्‍बा एसी फर्स्‍ट क्‍लास का है।

Credit: Social-Media/Istock

वहीं, थर्ड एसी के लिए B, चेयर कार के लिए CC का इस्तेमाल होता है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ककड़ी में कहां छिपी है लड़की, दम है तो खोजकर दिखा दें आज

ऐसी और स्टोरीज देखें