Mar 28, 2023

कभी सोचा है घड़ी में घंटे की सूई छोटी और मिनट की बड़ी क्यों होती है?

Kaushlendra Pathak

घंटे की सुई छोटी, मिनट की सुई बड़ी

घड़ी के बारे में हम सब जानते हैं। बड़ी सुई मिनट मिनट बताने के लिए होती है, जबकि छोटी सुई घंटे के बारे में बताती है। सबको इसी तरह से टाइम देखना सिखाया गया है। लेकिन, कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? मतलब ये कि बड़ी सुई मिनट और छोटी सुई घंटे ही क्यों बताती है? हो सकता है कुछ लोग इसके बारे में जानते हों, जबकि कुछ लोगों ने गौर भी नहीं किया होगा। लेकिन, आज इसके बारे में जरूर जान लीजिए।

Credit: Social-Media

अंकों के बीच छोटे नंबरों को नापना

ये तो हम सब जानते हैं बड़ी सुई का काम हर मिनट की जानकारी देना होता है। मिनट की सुई का काम होता है अंकों के बीच के छोटे नंबरों को नापना।

Credit: Social-Media

गौर करने वाली बात

अगर 3 बजकर 18 मिनट हो रहे हैं, तो आप देखेंगे मिनट वाली सुई 3 के आगे चार बिंदू आगे रूकी है।

Credit: Social-Media

इसलिए मिनट वाला कांटा लंबा होता है।

जिसका मकसद है कि वो साफ-साफ नजर आए। लिहाजा, मिनट वाला कांटा लंबा होता है।

Credit: Social-Media

फर्क पता चल जाता है।

एक कारण ये भी है कि जो लोग घड़ी देख रहे हैं उन्हें मिनट और घंटे वाली सुई का फर्क पता चल जाए।

Credit: Social-Media

समय देखने में दिक्कत होगी...

अगर दोनों सुई बराबर होंगे तो समय देखने में दिक्कत होगी।

Credit: Social-Media

ये है कारण...

लिहाजा, समय में देखने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसलिए दोनों सुई में अंतर रखा गया है।

Credit: Social-Media

घंटे की सुई धीमे चलती है।

एक कारण ये भी है कि घंटे वाली सुई धीमे चलती है। वो अगर दो अंकों के बीच भी होगी तो भी उसे देखकर समय का पता लगाया जा सकता है।

Credit: Social-Media

धोखा भी हो सकता है।

घड़ी की छोटी सुई अगर 3 और 4 के बीच होगी तो भी लोग समझ जाएंगे कि 4 बजने वाला है। वहीं, अगर उसकी लंबाई घंटे वाली सुई के ही बराबर रही तो उसे भी घंटे की सुई समझा जाएगा।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: जानिए धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम का अर्थतंत्र, यूं होती है करोड़ों की कमाई!