​जिंदा डूब जाता है मगर पानी में तैरती है डेड बॉडी, जानिए क्यों है ऐसा​

Ikramuddin

Nov 14, 2023

​इंसान जब जिंदा होता है तब पानी में डूब जाता है​

Credit: Social-Media

बेटे को सिखा दिया सबक

​मगर जब उसकी मौत हो जाती है तब अपने आप पानी के ऊपर तैरने लगता है।​

Credit: Social-Media

​कभी सोचा है कि आखिर इसकी वजह क्या है। आखिर ऐसा क्यों होता है।​

Credit: Social-Media

​आज आपको ऐसी ही गजब की जानकारी देंगे कि आखिर ऐसा क्यों होता है।​

Credit: Social-Media

दरअसल जिस चीज का घनत्व ज्यादा होता है वो पानी में डूब जाती है।

Credit: Social-Media

वहीं जिसका घनत्व कम होता है वो अपने आप तैरने लगता है।

Credit: Social-Media

अब जब इंसान पानी में डूबता है तो उसके फेफड़ों में पानी भरता है और उसकी मौत हो जाती है।

Credit: Social-Media

इससे इम्यून सिस्टम काम नहीं करता और टिशू व सेल्स टूटना शूरू हो जाते हैं।

Credit: Social-Media

इसे डीकंपोजिशन भी कहते हैं। इसके बाद शरीर में गैस बनने लगती हैं।

Credit: Social-Media

फिर धीरे-धीरे शरीर का घनत्व कम हो जाता है और ये पानी में तैरने लगता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इस राज्य में है सबसे लंबी उम्र, नाम सोचा भी नहीं होगा

ऐसी और स्टोरीज देखें