Oct 4, 2024

कभी सोचा निर्जीव चीजों में इंसानों जैसे चेहरे क्यों नजर आते, आज जान लें

Kaushlendra Pathak

अनोखी चीजें

इस दुनिया में ऐसी-ऐसी चीजें होती हैं, जिनके बारे में जानकर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। अक्सर, हम-आप किसी निर्जीव चीजों में इंसानी चेहरा को देखते हैं, लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है?

Credit: social-media

आसान नहीं है जवाब

इस सवाल का जवाब देना इतना आसाना नहीं है और ना ही हमलोग इस पर कभी सोचते हैं।

Credit: social-media

आखिर, ऐसा क्यों होता है?

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आज इसके बारे में जरूर जान लीजिए कि आखिर ऐसा क्यों होता है?

Credit: social-media

दिमगा का सिस्टम

दरअसल, हमारे दिमाग में ऐसा सिस्टम है कि हम किसी के चेहरे से उसके बारे में पता लगाते हैं।

Credit: social-media

पैरेडोलिया

जिस प्रक्रिया के तहत हम निर्जीव चीजों में चेहरे को तलाशते हैं उसे पैरेडोलिया कहते हैं।

Credit: Twitter

बॉटम अप प्रॉसेसिंग

अगर हमारा दिमाग अपने आप चीजों को देखकर सेंसरी इंफॉर्मेशन को प्रॉसेस करने लगे, तो इसे बॉटम अप प्रॉसेसिंग कहते हैं।

Credit: social-media

आपके साथ भी ऐसा होता होगा

जैसे कभी आपको बादलों में चेहरा नजर आता होगा। पहाड़ों में चेहरे को देखते होंगे।

Credit: social-media

दिमाग का सिस्टम

इन सबके पीछे दिमाग का सिस्टम पूरी तरह से काम करता है।

Credit: social-media

अब तो जान गए रहस्य

अब जब कभी आपको साथ ऐसा हो, तो जरूर समझ जाइएगा कि ऐसा क्यों हो रहा है?

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: बर्फ में कब तक सुरक्षित रहता है इंसान का शरीर, जान लीजिए