​JCB का रंग पीला ही क्‍यों होता है, 99% लोगों को नहीं पता वजह​

Shaswat Gupta

Mar 18, 2024

​भारत में कहीं भी कंसट्रक्‍शन का काम चलते वक्‍त आपने JCB मशीन तो देखी ही होगी।​

Credit: Istock

KKR vs SRH LIVE SCORE

​क्‍या आपने कभी इस जेसीबी मशीन के कलर पर गौर किया है ?​

Credit: Istock

​कंस्‍ट्रक्‍शन के काम में आने वाली ये मशीन आपको हमेशा पीले रंग में ही दिखती होगी।​

Credit: Istock

​आज हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे कि इस मशीन का कलर पीला ही क्‍यों होता है ?​

Credit: Istock

​1953 में बनी इस मशीन को बैकहो लोडर कहते थे, तब इसका रंग नीला-लाल था।​

Credit: Istock

​1964 में इस मशीन के कलर में बदलाव किया गया और इसे पीला रंग दिया गया।​

Credit: Istock

​कहते हैं कि, पीला रंग होने की वजह से मशीन का रिफ्लेक्‍शन कमाल का होता है।​

Credit: Istock

​अच्‍छे रिफ्लेक्‍शन के कारण ही ये मशीन दूर से दिख जाती है और हादसों से लोग बच जाते हैं।​

Credit: Istock

​यही वजह है कि मशीन को पीले रंग में ही रखने का निर्णय लिया गया था।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेटी को गुजराती में क्या कहते हैं, सुनते ही छूट जाएगी हंसी

ऐसी और स्टोरीज देखें