​ट्रेन के डिब्‍बे पर K1 का बोर्ड क्‍यों लगाते हैं, सफर से पहले जरूर जानें​

Shaswat Gupta

Sep 20, 2024

​आप अपने जीवन में ट्रेन का सफर तो किया ही होगा।​

Credit: Social-Media/Istock

​ट्रेन की टिकट बुक करते समय आपको ट्रेन के कई तरह के कोच भी दिखे होंगे।​

Credit: Social-Media/Istock

​हर ट्रेन में कोच के बाहर एक बोर्ड होता है जिस पर कोच संख्‍या पता चलती है।​

Credit: Social-Media/Istock

​कोच पर आपने SL, H1, CC, EC जैसे कई बोर्ड लगे देखे होंगे।​

Credit: Social-Media/Istock

​इन्‍हीं में से एक कोड K1 है, क्‍या आपको इसे लगाने की वजह पता है ?​

Credit: Social-Media/Istock

​आज हम आपको बताएंगे कि, ट्रेन के कोच पर K1 को बोर्ड या स्‍टीकर क्‍यों लगाते हैं ?​

Credit: Social-Media/Istock

​गौरतलब है कि, भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं देता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​कुछ डिब्‍बे तो ऐसे भी होते हैं जिसमें यात्रियों को फ्लाइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।​

Credit: Social-Media/Istock

K1 कोच एसी एक्जीक्यूटिव अनुभूति चेयर कार को दर्शाता है जो सबसे प्रीमियम कोच है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया का इकलौता फल, जो पेड़ से तोड़ने के अगले दिन ही पक जाता है

ऐसी और स्टोरीज देखें