नींबू का स्वाद खट्टा ही क्यों होता है, सुनकर दिमाग की नसें हिल जाएंगी

Shaswat Gupta

Nov 12, 2024

भोजन करते समय आप सलाद में नींबू को भी शामिल करते होंगे।

Credit: Istock

नींबू का स्‍वाद हमेशा खट्टा होता है, क्‍या आपको इसकी वजह पता है ?

Credit: Istock

अगर आपको नहीं नींबू का स्‍वाद खट्टा होने की वजह नहीं पता है तो हम बताते हैं।

Credit: Istock

इसकी वजह सुनकर कई लोगों के दिमाग की नसें भी हिल सकती हैं।

Credit: Istock

दरअसल, नींबू के रस में करीब 5% साइट्रिक एसिड होता है, जो कई फलों और सब्जियों में होता है।

Credit: Istock

हालांकि, नींबू में इसकी मात्रा ज्‍यादा होती है। यही नींबू के स्‍वाद के पीछे का साइंस है।

Credit: Istock

वैसे आपको ये भी बता दें कि, नींबू के रस का pH 2 से 3 के बीच होता है।

Credit: Istock

नींबू के रस का खट्टा स्वाद शरबत और लेमन मेरिंग्यू पाई जैसे ड्रिंक्‍स को खास बनाता है।

Credit: Istock

अब अगर आप नींबू खाते वक्‍त साथियों से भी ये जानकारी शेयर कर सकते हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाज की नजर भी फेल हो गई आज, मगर कोई 'मजा' नहीं ढूंढ पाया

ऐसी और स्टोरीज देखें