शराब का छोटा पैग 30ml का ही क्‍यों होता है, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Jan 16, 2025

आपने गौर किया होगा कि, महफिल में शराब की बात आते ही 30ml या 60ml की बात होती है।

Credit: Istock

क्‍या आपको पता है कि, शराब का सबसे छोटा पैग 30ml का ही क्‍यों होता है ?

Credit: Istock

आज हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं, ताकि आप अपने दोस्‍तों को भी बता सकें।

Credit: Istock

कहा जाता है कि, डेनमार्क में मापन की ईकाई paegl से ही पेग शब्‍द की उत्पत्ति हुई।

Credit: Istock

दावा है- शराब के पेट में पहुंचते ही शरीर इसे जहरीला तत्व मानकर बर्ताव करता है।

Credit: Istock

एक रिपोर्ट में पता चला है कि, 30ml आदर्श मात्रा है, इसे आसानी शरीर पचा लेता है।

Credit: Istock

अधिकतर बोतलें 750ml की होती हैं जिनमें 30 ml और 60 ml का बैलेंस आसानी से बन जाता है।

Credit: Istock

गौरतलब है कि, इंटरनेशनल यूनिट 1 औंस यानी 29.57 एमएल है, जो 30 एमएल के करीब ही है।

Credit: Istock

ठीक इसी, प्रकार 60ml और 90ml पैग का भी अलग हिसाब-किताब है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मोर कितने दिन में पैदा होता है, जवाब सुनकर दिमाग फट जाएगा​

ऐसी और स्टोरीज देखें