Nov 29, 2024
आप भी कभी न कभी लिफ्ट में जरूर चढ़े होंगे।
Credit: Istock
आपने देखा होगा कि लिफ्ट में लिमिटेड जगह होती है।
Credit: Istock
आपने यह भी देखा होगा कि ज्यादातर लिफ्ट में शीशा जरूर लगा होता है।
Credit: Istock
सबसे जरूरी बात यह है कि लिफ्ट में लगा यह शीशा चेहरा देखने के लिए नहीं होता है।
Credit: Istock
आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि जब वह चेहरा देखने के लिए नहीं होता है तो लिफ्ट में शीशा क्यों लगाया जाता है।
Credit: Istock
इसके पीछे की वजह बहुत ही जरूरी है।
Credit: Istock
लिफ्ट में लगे शीशे में लोग साथ में चढ़े शख्स की हरकत देख सकते हैं और एक-दूसरे पर नजर रख सकते हैं।
Credit: Istock
यह क्लास्ट्रोफोबिया से बचाव के लिए भी लगाया जाता है। जिसमें लोगों को संकरी जगह से डर लगता है। इससे अंदर जगह ज्यादा दिखती है।
Credit: Istock
लिफ्ट में शीशा लगे होने से इसकी स्पीड ज्यादा नहीं महसूस होती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स