लिफ्ट में क्यों लगाया जाता है शीशा, जान लीजिए वरना पछताएंगे

Aditya Sahu

Nov 29, 2024

आप भी चढ़े होंगे लिफ्ट में

आप भी कभी न कभी लिफ्ट में जरूर चढ़े होंगे।

Credit: Istock

लिफ्ट में होती है लिमिटेड जगह

आपने देखा होगा कि लिफ्ट में लिमिटेड जगह होती है।

Credit: Istock

ज्यादातर लिफ्ट में लगा होता है शीशा

आपने यह भी देखा होगा कि ज्यादातर लिफ्ट में शीशा जरूर लगा होता है।

Credit: Istock

चेहरा देखने के लिए नहीं

सबसे जरूरी बात यह है कि लिफ्ट में लगा यह शीशा चेहरा देखने के लिए नहीं होता है।

Credit: Istock

फिर क्यों लगाया जाता है शीशा

आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि जब वह चेहरा देखने के लिए नहीं होता है तो लिफ्ट में शीशा क्यों लगाया जाता है।

Credit: Istock

बहुत ही जरूरी है वजह

इसके पीछे की वजह बहुत ही जरूरी है।

Credit: Istock

सिक्योरिटी की वजह से

लिफ्ट में लगे शीशे में लोग साथ में चढ़े शख्स की हरकत देख सकते हैं और एक-दूसरे पर नजर रख सकते हैं।

Credit: Istock

क्लास्ट्रोफोबिया से बचाव के लिए

यह क्लास्ट्रोफोबिया से बचाव के लिए भी लगाया जाता है। जिसमें लोगों को संकरी जगह से डर लगता है। इससे अंदर जगह ज्यादा दिखती है।

Credit: Istock

महसूस नहीं होती ज्यादा स्पीड

लिफ्ट में शीशा लगे होने से इसकी स्पीड ज्यादा नहीं महसूस होती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गौमाता को इस देश ने बनाया अपना राष्ट्रीय पशु, भारत के पड़ोस में स्थित

ऐसी और स्टोरीज देखें