नेल कटर के नीचे छेद क्‍यों बना होता है, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Jan 14, 2025

हम सभी नाखून काटने के लिए नेल कटर इस्तेमाल करते हैं, जिसमें दो या तीन ब्लेड होती हैं।

Credit: Social-Media/Istock

वैसे तो नेल सेट करने से लेकर नेल डस्ट हटाने के लिए तक इनका यूज़ होता है।

Credit: Social-Media/Istock

मगर क्‍या आपने कभी नेल कटर के नीचे छोटे से छेद की ओर गौर किया है।

Credit: Social-Media/Istock

आखिर नेल कटर के आखिरी हिस्से पर होल क्यों बना होता है? आज हम आपको बताते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

दरअसल, नेल कटर के ब्लेड होल से जुड़े होते हैं, जिससे इसे खोलने-बंद करने में आसानी होती है।

Credit: Social-Media/Istock

नेल कटर के नीचे वाला होल एल्युमिनियम तार को मोड़ने में मदद करता है।

Credit: Social-Media/Istock

नेल कटर का ये छेद की-रिंग की भी जरूरत पूरी कर देता है, बस इसमें चाबी फंसाने की देर है।

Credit: Social-Media/Istock

की-रिंग बनाने के बाद आप नेल कटर को कहीं भी लेकर आ-जा सकते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

वैसे बता दें कि, नेल कटर की ब्‍लेड कुछ काटने, ड्रिलिंग या बॉटल ओपनर का काम भी करती है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पहले बेटे से रिजेक्ट करवा दिया, फिर पिता ने उसी की गर्लफ्रेंड से की शादी

ऐसी और स्टोरीज देखें