सोडा कैन के निचले हिस्‍से में गड्ढा क्‍यों होता है, 99% लोग नहीं जानते वजह

Shaswat Gupta

Nov 7, 2024

अगर आप रोज कोल्‍डड्रिंक या सोडा पीते हैं तो आपने इसके कैन देखे होंगे।

Credit: Social-Media/istock

कैन का निचला हिस्‍सा चपटा न होकर प्‍वाइंटेड और गड्ढेनुमा होता है।

Credit: Social-Media/istock

कोल्‍डड्रिंक से सोडा तक सभी कैन का डिजाइन ऐसा ही होता है मगर जानते हैं क्‍यों ?

Credit: Social-Media/istock

इसमें कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है जो बाहर भी प्रेशर डालती है।

Credit: Social-Media/istock

रीडर्स डायजेस्ट वेबसाइट के अनुसार, कैन प्रेशर झेल पाए इसलिए ये गड्ढा बनाते हैं।

Credit: Social-Media/istock

ऐसे डिजाइन से कैन करीब 90 पाउंड प्रति स्क्वैयर इंच तक का प्रेशर झेल सकते हैं।

Credit: Social-Media/istock

टेबल या फ्रिज में आसानी से कैन खड़े रहें इसलिए उसके कोने को उभरा हुआ बनाते हैं।

Credit: Social-Media/istock

रीडर्स डायजेस्ट के अनुसार 1967 के आसपास कोल्‍डड्रिंक कंपनियों ने कैन बनाए।

Credit: Social-Media/istock

एल्‍युमिनियम कैन के डिजाइन को बदलकर उन्‍होंने उसकी ग्रिप को भी बेहतर बनाया।

Credit: Social-Media/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​वो कौन सा फल है, जिसे ट्रेन में ले जाने पर मिल सकती है सजा

ऐसी और स्टोरीज देखें