बाथरूम के बाहर बोर्ड पर प्रसाधन क्‍यों लिखते हैं, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Nov 6, 2024

शॉपिंग मॉल से लेकर सड़क तक पब्लिक प्‍लेस पर आपने टॉयलेट बने जरूर देखे होंगे।

Credit: Social-Media/Istock

टॉयलेट को कुछ लोग बाथरूम तो कुछ लोग रेस्‍टरूम कहकर भी बुलाते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

वैसे तो तीनों अलग होते हैं लेकिन पब्लिक प्‍लेस में तीनों का एक ही मतलब माना जाता है।

Credit: Social-Media/Istock

बाथरूम के बाहर कभी WC तो कभी 'प्रसाधन' लिखा हुआ आपने देखा होगा।

Credit: Social-Media/Istock

WC के बारे में तो हम आपको बता चुके हैं मगर क्‍या आपको प्रसाधन के बारे में पता है ?

Credit: Social-Media/Istock

आज हम आपको बताते हैं कि, बाथरूम के बाहर लिखे प्रसाधन का मतलब क्‍या होता है।

Credit: Social-Media/Istock

प्रसाधन का शुद्ध शब्‍द प्रसाधानालय है जिसे ब्‍यूटी पार्लर, ड्रेसिंग या चेंजिंग रूम कहते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

ये आमतौर पर कपड़े बदलने के लिए होते हैं मगर आजकल टॉयलेट के बाहर भी लिख दिया जाता है।

Credit: Social-Media/Istock

ज्‍यादातर पब्लिक प्‍लेस पर प्रसाधन महिलाओं लिए होते हैं इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 55 की भीड़ में 65 ढूंढ़ने में अम्‍मीजान भी न कर पाएंगी मदद, दम है तो खोज लें

ऐसी और स्टोरीज देखें