रेलवे प्‍लेटफॉर्म की पीली लाइन पर गोले क्‍यों बने होते हैं, नहीं जाना तो फंसेंगे

Shaswat Gupta

Nov 19, 2024

ट्रेनों का इंतजार करते लोग प्‍लेटफॉर्म पर कई अनोखी चीजों को इग्‍नोर कर देते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

जैसे रेलवे प्‍लेटफॉर्म पर बनी पीली लाइन और उसमें बने गोले।

Credit: Istock/Social-Media

क्‍या आपको पता है कि, प्‍लेटफॉर्म की पीली लाइन पर गोले क्यों बनाए जाते हैं ?

Credit: Istock/Social-Media

दरअसल, कई बार पैसेंजर्स ट्रेन का इंतजार करते हुए प्लेटफॉर्म के आखिरी सीमा तक आ जाते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

ऐसे में प्लेटफॉर्म पर बनी पीली लाइन संकेत देती है कि, उससे बाहर रहकर ट्रेन का इंतजार करें।

Credit: Istock/Social-Media

क्‍योंकि, पीली पट्टी के अंदर आने पर पैसेंजर्स कई बार दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

इन पीली पट्टियों की डिजाइन जमीन से थोड़ी उभरी हुई होती है या उनमें गोले बने होते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

लाइन पर गोले दिव्‍यांगों के लिए बनते हैं ताकि उसे महसूस करके वे सचेत हो जाएं।

Credit: Istock/Social-Media

ऐसे में दिव्‍यांग यात्रियों को गोले के स्‍पर्श से दूरी का अंदाजा लग जाएगा।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कोई सच्चा प्रेमी ही LIKE देख पाएगा, दम है तो आप ढूंढ लें

ऐसी और स्टोरीज देखें