रेलवे ट्रैक के बीच में V शेप की पटरी क्यों लगाते हैं, 99% लोग नहीं जानते वजह
Shaswat Gupta
Apr 11, 2025
ट्रेन से सफर करने के बीच आपने कभी उस पर बने क्रॉस और V शेप पटरियों पर गौर किया होगा।
Credit: Istock
क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि, रेलवे ट्रैक के बीच में V शेप की पटरी ही क्यों लगाते हैं ?
Credit: Istock
दरअसल इसके पीछे एक या दो नहीं बल्कि कई वजहें हैं, जिनके बारे में आज हम बताएंगे।
Credit: Istock
दरअसल, ट्रैक के बीच की शेष पटरियां लेवल क्रॉसिंग और मोड़ पर काम आती हैं।
Credit: Istock
You may also like
आखिर कहां पर छिपकर बैठा है 7182, खोज निक...
B7 की भीड़ में छिपा है 87, खोजने वाला कह...
पुल से जाते समय ट्रेन के भार से पटरियों के मुड़ने की असीम संभावना रहती है।
Credit: Istock
यही वजह है कि, पटरियों को एक जगह पर टिकाने के लिए V शेप की पटरियों लगाते हैं।
Credit: Istock
ट्रैक के मोड़ पर भी पटरी के साथ एक अन्य साइड रेल (पटरी) का यूज़ होती है।
Credit: Istock
क्रासिंग का हिस्सा सीमेंट निर्मित होता है और V शेप पटरी से उसे मजबूती मिलती है।
Credit: Istock
स्पीड में ट्रेन होने पर पहिया उतर सकता है इसलिए V शेप पटरियों के बीच वो फंस पाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आखिर कहां पर छिपकर बैठा है 7182, खोज निकाला तो कहलाएंगे आजाद
ऐसी और स्टोरीज देखें