शॉपिंग बैग ब्राउन रंग के ही क्‍यों होते हैं, आखिर मिल गई वजह

Shaswat Gupta

Nov 20, 2024

मॉल से शॉपिंग के दौरान आपने बैग और बॉक्‍स के ब्राउन रंग पर गौर किया होगा।

Credit: Istock

यहां तक ई-कॉमर्स कंपनियां भी ब्राउन बॉक्‍स में भी डिलीवरी करती हैं।

Credit: Istock

चाहे शॉपिंग बैग हों या पार्सल बॉक्‍स आखिर ये ब्राउन ही क्‍यों होते हैं ?

Credit: Istock

दरअसल, शॉपिंग बैग और कोरियर बॉक्स कॉर्यूगेट से बने होते हैं जो पेपर का होता है।

Credit: Istock

जो नेचुरल पेपर होते हैं उन्हें ब्लीच नहीं किया जाता हैं, इसलिए वो ब्राउन रंग के होते हैं।

Credit: Istock

कॉर्यूगेट पर कुछ लिखना नहीं होता, इसलिए उसे व्हाइट करने में पैसे खर्च नहीं किया जाते हैं।

Credit: Istock

ई-कॉमर्स कंपनियों के पार्सल बॉक्‍स रिसाइकिल मटेरियल का उपयोग करके बनाए जाते हैं।

Credit: Istock

इन मटेरियल में न्यूजपेपर, अनाज के पेपरबोर्ड पैक व जूस के डिब्बे आदि शामिल होते हैं।

Credit: Istock

आपको मिलने वाला ब्राउन बॉक्स उसके बेसिक यूज के बाद दोबारा यूज के लिए तैयार किया जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दिमाग के नट-बोल्‍ट भी हो जाएंगे ढीले, मगर 05 की भीड़ में 02 नहीं मिलेगा

ऐसी और स्टोरीज देखें