सड़क नहीं तो पटरी पर ही क्‍यों चलती हैं ट्रेनें, जानकर भौचक्‍के रह जाएंगे

Shaswat Gupta

Dec 24, 2024

ट्रेन यात्रा के दौरान आपने कभी ये सोचा है कि, ट्रेन पटरी पर ही क्‍यों दौड़ती है ?

Credit: Istock/Social-Media

सड़क पर न चलाकर ट्रेन को पटरियों पर ही क्‍यों चलाया जाता है ? आइए जानते हैं:

Credit: Istock/Social-Media

दरअसल, ट्रेन में वजन बहुत होता है, यही वजह है कि इसे सड़क पर नहीं दौड़ा सकते।

Credit: Istock/Social-Media

सड़क पर दौड़ने वाले लोडेड ट्रक की बात करें तो ये 15 से 20 टन होता है।

Credit: Istock/Social-Media

वहीं, एक मालगाड़ी का वजन तकरीबन 100 टन से भी ज्‍यादा होता है।

Credit: Istock/Social-Media

ऐसे में ट्रेन के पहिए को ढाई गुना ज्‍यादा प्रेशर झेलना पड़ता है।

Credit: Istock/Social-Media

सड़क पर ट्रेन का मतलब है कि फिर सड़क 10-12 गुना ज्यादा मजबूत हो।

Credit: Istock/Social-Media

यही कुछ वजहें ऐसी हैं जिनकी वजह से ट्रेन को सड़क पर न चलाकर पटरी पर दौड़ाया गया।

Credit: Istock/Social-Media

अब अगर आपसे कोई ये सवाल पूछ तो उसको जवाब जरूर दीजिएगा।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस हप्पी के पास है पप्पी, ढूंढने वाला होगा असली सिकंदर

ऐसी और स्टोरीज देखें