एक-दूसरे को देखकर उबासी क्यों आती है, वजह सुन यकीन नहीं होगा
Shaswat Gupta
Jan 17, 2025
आपने गौर किया होगा कि, काम करते वक्त लोगों को उबासी या जम्हाई बहुत आती है।
Credit: Istock
ऐसे में उबासी लेते शख्स को देखने वाले को भी जम्हाई आने लगती है। मगर ऐसा क्यों है ?
Credit: Istock
इसके बारे में अमेरिका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में एक स्टडी हुई थी।
Credit: Istock
दावा है कि, दूसरे को जम्हाई लेते देखने पर वैसा ही होने का संबंध हमारे मस्तिष्क से है।
Credit: Istock
बकौल रिसर्च, दिमाग गर्म होने पर इसे थोड़ा ठंडा करने के लिए ही उबासी आती है।
Credit: Istock
Animal Behaviour रिसर्च स्टडी के मुताबिक, अत्यधिक सक्रिय दिमाग वाले को लंबी उबासी आती है।
Credit: Istock
वैज्ञानिक कहते हैं- जम्हाई लेते इंसान को देख हमारा मिरर न्यूरॉन सिस्टम एक्टिव हो जाता है।
Credit: Istock
यह सिस्टम हमें उबासी की नकल करने के लिए प्रेरित करता है।
Credit: Istock
यही वजह है कि ड्राइवर के बगल में बैठे शख्स को जम्हाई या नींद लेने के लिए मना किया जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बाज कितने दिन में पैदा होता है, सुनकर दिमाग फट जाएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें