वाइन की बोतलों के नीचे गड्ढा क्‍यों होता है, नहीं जाना तो पछताएंगे

Shaswat Gupta

Jan 2, 2025

आपने देखा होगा कि शराब या रम की बोतलें हमेशा किसी अनोखे शेप में ही होती हैं।

Credit: Social-Media/Istock

वाइन की बोतल भी देखने में बिल्‍कुल खास और आकर्षक लगती है।

Credit: Social-Media/Istock

मगर क्‍या आपने कभी सोचा है कि, वाइन की बोतलों के नीचे गड्ढा क्‍यों होता है ?

Credit: Social-Media/Istock

मेंटल फ्लॉस वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो वाइन की बोतन के इस गड्ढे को पंट बोलते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन के पहले बोतलें हाथ से बनती थीं और पंट अलग से बनते थे।

Credit: Social-Media/Istock

ये पंट इसलिए बनाए जाते थे ताकि वाइन की बोतलें सीधी खड़ी हो सकें।

Credit: Social-Media/Istock

आज ऐसी बोतनें मशीन से बनती हैं और अब ये चपटे बॉटम में भी बन सकती हैं।

Credit: Social-Media/Istock

मगर पुरानी डिजाइन को निर्माता बदलना नहीं चाहते इसलिए आज भी इनका शेप ऐसा है।

Credit: Social-Media/Istock

बोतल का गड्ढा जितना गहरा होगा वाइन उतनी कम होगी जिससे ग्राहकों को भ्रम होता रहे।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस टमाटर से चिपका है मटर, छपरी माइंड वाले ही ढूंढ पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें