Mar 13, 2024
इस दुनिया में खाने-पीने की एक से एक वैरायटी उपलब्ध हैं। वहीं, काफी लोग खाने-पीने के भी शौकीन होते हैं। कुछ लोग तो खाने के लिए सात समंदर पार भी चले जाते हैं। लेकिन, बदलते समय के साथ स्ट्रीट फूड की भारी डिमांड बढ़ी है।
Credit: social-media
दुनिया में आप कहीं भी चले जाएं आप हर जगह स्ट्रीट फूड का आनंद उठा सकते हैं।
Credit: social-media
कई स्ट्रीट फूड तो वर्ल्ड फेमस हैं।
Credit: social-media
लेकिन, क्या आप जानते हैं दुनिया की कौन सी स्ट्रीट फूड सबसे बेस्ट है।
Credit: social-media
भारत में स्ट्रीट फूड में सबसे ज्यादा चाट-पकौड़ी, समोसे, मोमोज, रोल, गोलगप्पे, नूडल्स को लोग पसंद करते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, इन सबकी गिनती सबसे बेस्ट स्ट्रीट फूड में नहीं होती है।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे बेस्ट स्ट्रीट फूड कौन सी है?
Credit: social-media
'World of Statistics' के अनुसार, दुनिया की सबसे बेस्ट स्ट्रीट फूड 'Siomay' है।
Credit: social-media
इस लिस्ट में नंबर दो और तीन पर 'Batagor' और 'Pastel de nata' है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More