Mar 12, 2023

दुनिया का ऐसा गांव, जहां नहीं लगाने पड़ते दरवाजे, बैंक भी हैं ताले से मुक्त

शिशुपाल कुमार

आज की तारीख में कल्पना करना भी मुश्किल है कि दुनिया में ऐसे गांव होंगे जहां चोरों का डर नहीं होगा

Credit: iStock

लेकिन ऐसा है और वो गांव भारत में ही स्थित है, जहां कभी दरवाजे लगाने की नौबत नहीं आती है

Credit: pixabay

इस गांव में शनि देव का वास होने की वजह से लोगों में चोरों का खौफ नहीं होता है

Credit: iStock

यह गांव है शनि शिंगणापुर, जो महाराष्ट्र में स्थित है और शनि मंदिर के लिए प्रसिद्ध है

Credit: iStock

यहां मान्यता है कि शनि भगवान की कृपा से इस गांव में चोरी नहीं हो सकती है

Credit: shanidevjii

और कोई अगर यहां चोरी करने की कोशिश करता है तो शनि भगवान की कोप का शिकार हो जाता है

Credit: shanidevjii

यहां दुकानें रात को भी ऐसी ही खुली रहती हैं, कहीं दरवाजे नहीं होते

Credit: shanidevjii

यहां तक कि शनि शिंगणापुर में बैंक में भी ताले नहीं लगाए जाते हैं

Credit: NBT

यहां के रक्षक शनि देव ही हैं, सिर्फ उन्हीं की रक्षा पर यहां के ग्रामीण विश्वास करते हैं

Credit: shanidevjii

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन मुंबई, दिल्ली नहीं बल्कि यहां है

ऐसी और स्टोरीज देखें