May 17, 2024
गर्मी का महीना चल रहा है भारत के साथ ही दुनिया भर में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है
Credit: iStock
गर्मी के मौसम में लोगों का बुरा हाल हो रहा है, क्या घर क्या ऑफिस सब तप रहे हैं
अफ्रीका के माली में गर्मी ने सारी हदें पार कर दी हैं और वहां रहने वाले परेशान हो गए हैं
कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है
गर्मी के साथ महंगाई भी बहुत बढ़ गयी है जिसका सीधा असर वहां रहने वालों पर पड़ रहा है
गर्मी के साथ बिजली कटौती भी खूब हो रही है जिससे बर्फ की मांग की बढ़ गई है
बताते हैं कि यहां लोगों के घरों में एसी, कूलर और फ्रिज जैसी चीजें काम नहीं कर रही हैं
बर्फ के टुकड़ों की कीमत 500 फ्रैंक्स तक पहुंच गई जबकि दूध और ब्रेड के दाम बर्फ से कम हैं
वहां के अस्पताल में डिहाइड्रेशन, उल्टी-दस्त से परेशान मरीजों की संख्या बढ़ गयी है
माली में गर्मी से बेहद पूरा जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और कई लोगों की मौत भी भीषण गर्मी से हो गई है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स