Sep 8, 2024
वर्ल्ड इंडेक्ट ने आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट की रिपोर्ट के हवाले से दुनिया के 20 सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट जारी की है।
Credit: iStock
वास्तुकला, सांस्कृतिक धरोहरों और प्राकृतिक आकर्षण के आधार पर खूबसूरत शहरों की लिस्ट तैयार की गई है।
Credit: iStock
ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर है, जबकि दूसरे पर Tallinn, तीसरे पर इंग्लैंड का पोर्ट्समाउथ, चौथे पर मेक्सिको का सैन मिगुएल डे अल्लेंदे और पांचवें पर एंटीगुआ है।
Credit: iStock
दुनिया के खूबसूरतों शहरों की लिस्ट में भारत के जयपुर को भी जगह मिली है। जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: iStock
दुनिया के सबसे महंगे शहर सिंगापुर को लिस्ट में छठां स्थान मिला है। जी, हां। सिंगापुर सबसे महंगा शहर होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी है।
Credit: iStock
लिस्ट में पेरिस को 7वां, मोरक्को के शेफचौएन को 8वां, थाईलैंड के चियांग माई को 9वां और मिस्र के लक्सर को 10वां स्थान मिला है।
Credit: iStock
लिस्ट में क्रमश: इस्तांबुल, क्योटो, बार्सिलोना, केप टाउन, रियो डी जेनेरो, फ्लोरेंस, Djenne, न्यूयॉर्क सिटी, एम्स्टर्डम और जयपुर शामिल है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More