Sep 8, 2024

एडिलेड है दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर, लिस्ट में जयपुर का भी नाम

Anurag Gupta

किसने जारी की लिस्ट

वर्ल्ड इंडेक्ट ने आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट की रिपोर्ट के हवाले से दुनिया के 20 सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट जारी की है।

Credit: iStock

कैसे तैयार हुई लिस्ट

वास्तुकला, सांस्कृतिक धरोहरों और प्राकृतिक आकर्षण के आधार पर खूबसूरत शहरों की लिस्ट तैयार की गई है।

Credit: iStock

अमेरिका का खजाना अलास्का

टॉप-5 में कौन-कौन शामिल

ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर है, जबकि दूसरे पर Tallinn, तीसरे पर इंग्लैंड का पोर्ट्समाउथ, चौथे पर मेक्सिको का सैन मिगुएल डे अल्लेंदे और पांचवें पर एंटीगुआ है।

Credit: iStock

जयपुर को कौन का मिला स्थान

दुनिया के खूबसूरतों शहरों की लिस्ट में भारत के जयपुर को भी जगह मिली है। जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: iStock

सिंगापुर को भी मिली जगह

दुनिया के सबसे महंगे शहर सिंगापुर को लिस्ट में छठां स्थान मिला है। जी, हां। सिंगापुर सबसे महंगा शहर होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी है।

Credit: iStock

खूबसूरत हैं दुनिया के ये शहर

लिस्ट में पेरिस को 7वां, मोरक्को के शेफचौएन को 8वां, थाईलैंड के चियांग माई को 9वां और मिस्र के लक्सर को 10वां स्थान मिला है।

Credit: iStock

अन्य शहरों का क्या है हाल

लिस्ट में क्रमश: इस्तांबुल, क्योटो, बार्सिलोना, केप टाउन, रियो डी जेनेरो, फ्लोरेंस, Djenne, न्यूयॉर्क सिटी, एम्स्टर्डम और जयपुर शामिल है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के इस देश की सेना का एक भी जवान अबतक नहीं हुआ शहीद, क्या आपको पता है नाम