Nov 14, 2024

दुनिया के ऐसे 5 देश, जहां पर नहीं है एक भी एयरपोर्ट

Anurag Gupta

यातायात साधन

दुनिया में यातायात के कई साधन हैं जिनमें से एक विमान है, जिसकी बदौलत कुछ मिनटों या फिर घंटों में ही सफर पूरा हो जाता है।

Credit: iStock

नहीं है एक भी एयरपोर्ट

दुनियाभर के विभिन्न देशों में घरेलू से लेकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी देश हैं जिनके पास एयरपोर्ट नहीं है।

Credit: iStock

बार-बार क्यों गिर रही सैटेलाइट

अंडोरा (Andorra)

फ्रांस और स्पेन के बीच पाइरेनीस पहाड़ों में बसा हुआ अंडोरा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन इस देश के पास खुद का कोई एयरपोर्ट मौजूद नहीं है। अंडोरा यूरोप के सबसे छोटे देशों में गिना जाता है।

Credit: iStock

मोनाको (Monaco)

फ्रांस और इटली के बीच बसे हुए दुनिया का दूसरे सबसे छोटे देश मोनाको की आबादी और क्षेत्रफल दोनों ही कम है। इस वजह से मोनाको में कोई भी एयरपोर्ट नहीं है।

Credit: iStock

वेटिकन सिटी (Vatican City)

वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है, जो अपने खूबसूरत नजारों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल 108.7 एकड़ है और इसी वजह से यहां पर आपको एक भी एयरपोर्ट नहीं दिखाई देगा।

Credit: iStock

लिस्टेंस्टिन (Liechtenstein)

लिस्टेंस्टिन चारो दिशाओं से जमीन से घिरा हुआ पश्चिम यूरोप का एक छोटा देश है। वर्ल्डओमीटर के मुताबिक, लिस्टेंस्टिन की आबादी 39,967 है। कम आबादी और 160 वर्ग किमी में फैले होने की वजह से इस देश के पास कोई एयरपोर्ट नहीं है।

Credit: iStock

सान मारिनो (San Marino)

सान मारिनो दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है। रोम और वेटिकन सिटी से कुछ दूरी पर स्थित सान मारिनो पूरी तरह इटली से घिरा हुआ है। इस देश का क्षेत्रफल इतना कम है कि यहां पर एक भी एयरपोर्ट नहीं है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बेहद अनोखा है ये समुद्री जीव, मुंह से पेट निकालकर करता है भोजन