Aug 21, 2024
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में समुद्र तट पर वैज्ञानिकों को दुर्लभ ओरफिश मिली है।
Credit: AP
ओरफिश को डूम्सडे फिश भी कहा जाता है। डूम्सडे फिश यानी प्रलय का दिन लाने वाली मछली।
Credit: AP
कहा जाता है कि ओरफिश किसी बड़ी आपदा का संकेत देती है। 2011 में जापान में आए विनाशकारी भूकंप से पहले भी यह मछली दिखाई दी थी।
Credit: AP
ओरफिश आम मछलियों की तुलना में काफी बड़ी होती है और सिर पर लाल हड्डी होती है।
Credit: AP
कुछ लोग ओरफिश को भूकंप के पूर्वानुमान की तरह देखते हैं, लेकिन विशेषज्ञ इससे इत्तेफाक नहीं रखते और इसे सिर्फ लोककथा करार देते हैं।
Credit: AP
2019 में भूकंप और ओरफिश के बीच संबंधों को लेकर एक अध्ययन किया गया और उसमें पता चला कि दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है।
Credit: AP
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1901 से लेकर अबतक कैलिफोर्निया में लगभग 20 ओरफिश देखी गई हैं।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More