Nov 20, 2024
समुद्री की गहराइयों में पाई जाने वाली दुर्लभ ओरफिश को डूम्सडे फिश भी कहा जाता है। आसान शब्दों में डूम्सडे फिश का मतलब 'प्रलय का दिन लाने वाली मछली' होता है।
Credit: iStock
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में एक बार फिर से दुर्लभ ओरफिश देखी गई है। अगस्त माह में भी ओरफिश को देखा गया था।
Credit: iStock
कहा जाता है कि ओरफिश किसी बड़ी आपदा का संकेत देती है। 2011 में जापान में आए विनाशकारी भूकंप से पहले भी ओरफिश को देखा गया था।
Credit: iStock
कुछ लोग ओरफिश को भूकंप के पूर्वानुमान की तरह देखते हैं, लेकिन विशेषज्ञ इससे इत्तेफाक नहीं रखते और इसे सिर्फ लोककथा ही करार देते हैं।
Credit: iStock
साल 2019 में भूकंप और ओरफिश के बीच संबंधों को लेकर एक स्टडी हुई थी, जो यह बताती है कि भूकंप और ओरफिश के बीच में किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है।
Credit: iStock
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1901 से लेकर अबतक कैलिफोर्निया में लगभग 20 के आसपास ओरफिश देखी गई हैं।
Credit: iStock
गहरे पानी में रहने वाली ये मछली तटीय इलाकों के आसपास अपना रास्ता भटकने की वजह से दिखाई देती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More