Oct 8, 2024

डायनासोर के जमाने की है ये मछली; आपदाएं भी नहीं बिगाड़ पाईं कुछ

Anurag Gupta

कितनी पुरानी है मछली?

डॉयनासोर को मरते हुए देखने वाली बेहद अद्भुत मछली लगभग 10 करोड़ साल से मौजूद है। इन्हें जीवित जीवाश्म के रूप में जाना जाता है।

Credit: iStock

क्या है मछली का नाम?

इस मछली को एलिगेटर गार के नाम से जाना जाता है। देखने में इसका मुंह मगरमच्छ जैसा होता है।

Credit: iStock

'ईश्वर की आंख' क्या देखी आपने

कैसे विलुप्त हुए डायनासोर

कहा जाता है कि 6.6 करोड़ साल पहले धरती पर एस्टेरॉयड के टकराने की वजह से डायनासोर का नामोनिशान मिट गया था।

Credit: iStock

कहां पाई जाती है एलिगेटर गार

एलिगेटर गार अमेरिका और मेक्सिको में पाई जाती है और इन्हें कछुआ, मछली, केकड़े, पक्षी इत्यादि खाना खूब पसंद आता है।

Credit: iStock

मगरमच्छ जैसा मुंह

एलिगेटर गार देखने में कुछ-कुछ मगरमच्छ जैसी प्रतीत होती है। इसका मुंह लंबा होता है और दांत बेहद नुकीले।

Credit: iStock

नहीं छोड़ती अपना शिकार

अगर कोई एलिगेटर गार के दांतों के बीच में आ गया तो उसका बच पानी बेहद मुश्किल है। एलिगेटर गार अपने नुकीले दांतों से शिकार का काम तमाम कर देती है।

Credit: iStock

एलिगेटर गार की खासियत

एलिगेटर गार लगभग 100 साल तक जीवित रह सकती है। इसकी लंबाई 8 फीट तक हो सकती है और वजन 136 किलो तक हो सकता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत का Tejas या फिर पाकिस्तान का JF 17, कौन है ज्यादा बेहतर; जानिए क्या कहते है आंकड़े