​जब 24000 फीट की ऊंचाई पर उड़ गई विमान की छत, पायलट ने कैसे बचाई 94 यात्रियों की जान?​

Ramanuj Singh

Oct 13, 2023

​​35 साल पहले हुआ अजीब विमान हादसा​

​35 साल पहले एक ऐसा विमान हादसा हुआ जब बीच हवा में प्लेन की छत गायब हो गई थी।​

Credit: wikimedia/freepik

​​साल 1988 में हुआ यह विमान हादसा​

​साल 1988 में 28 अप्रैल को हिलो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक फ्लाइट ने टेक ऑफ किया।​

Credit: wikimedia/freepik

​​अलोहा एयरलाइन्स फ्लाइट नंबर 243 का हुआ था हादसा​

​अलोहा एयरलाइन्स की इस फ्लाइट का नंबर 243 था, जिसकी छत उड़ान के दौरान हवा में उड़ गई थी।​

Credit: wikimedia/freepik

फ्लाइट में कुल 95 लोग थे

फ्लाइट में पायलट और क्रू को मिलाकर कुल 95 लोग प्लेन में सवार थे।

Credit: wikimedia/freepik

फ्लाइट में अचानक लगा जोर का झटका

1 बजकर 48 मिनट पर फ्लाइट में अचानक सबको एक जोर का झटका लगा।

Credit: wikimedia/freepik

फिर प्लेन की छत उड़ गई

जब तक यात्री संभलते तब तक प्लेन की बॉडी की छत टूटकर हवा में उड़ गई।

Credit: wikimedia/freepik

​​विमान 24000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था​

विमान 24000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, ऑक्सीजन गायब मास्क भी उड़ गया था।

Credit: wikimedia/freepik

विमान में हवा जाने पर चीजें बाहर की ओर खींचती है

विमान में छेद होने की स्थिति में चीजें विमान से तेजी से बाहर की ओर खींचती है।

Credit: wikimedia/freepik

विमान यात्री बाहर की ओर खिंचने लगे

ऐसे में लोग बाहर की ओर खिंचने लगे, किस्मत थी कि उस समय सबने सीट बेल्ट बांधी हुई थी।

Credit: wikimedia/freepik

इसी बीच पायलट का संपर्क एयरपोर्ट से हुआ

इसी बीच 1 बजकर 58 मिनट पर को पायलट का संपर्क मावी एयरपोर्ट से हुआ।

Credit: wikimedia/freepik

मामले को समझते हुए विमान को उतारा गया

एयरपोर्ट अधिकारियों को समझ में आ गया मुसीबत क्या है, फिर विमाान को उतारा गया।

Credit: wikimedia/freepik

10

Credit: wikimedia/freepik

पायलट की सूझबूझ से बची 94 यात्रियों की जान

इस तरह पायलट की सूझबूझ से विमान में जिंदगी की जंग लड़ रहे 94 यात्रियों की जान बच गई।

Credit: wikimedia/freepik

13

Credit: wikimedia/freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के 10 महंगे हेलिकॉप्टर, खूबियों से जीत लेते हैं दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें