पक्षियों के दिमाग में होता है GPS, रिसर्च से हुआ गजब खुलासा

Ramanuj Singh

Aug 19, 2023

हम किसी अनजान स्थान पर जाने के लिए मोबाइल फोन का GPS एक्टिव करते हैं

अगर हमें किसी अनजान जगह पहुंचना हो तो हम मोबाइल पर GPS एक्टिवेट करते हैं।

Credit: commons-wikimedia

क्या आप जानते हैं पक्षियों के ब्रेन में GPS होता है

लेकिन क्या आपको पता है चिड़ियों का दिमाग भी GPS से लैस होता है।

Credit: commons-wikimedia

पक्षियों का ब्रेन GPS की तरह काम करता है

रिसर्च में खुलासा हुआ पक्षियों का ब्रेन ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी GPS की तरह काम करता है

Credit: commons-wikimedia

पक्षियों की ब्रेन वर्किंग पर रिसर्च में हुआ खुलासा

पक्षियों के इसी सटीक माइग्रेशन को समझने के लिए उनकी ब्रेन वर्किंग पर रिसर्च की गई।

Credit: commons-wikimedia

पक्षी GPS की वजह से ना रास्ता भूलते हैं ना मंजिल

परिंदे हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हैं लेकिन ना मंजिल बदलती है, ना रास्ता भूलते हैं।

Credit: commons-wikimedia

एक्टिव और डिएक्टिवेट भी कर सकते हैं GPS

पक्षियों का GPS स्विच की तरह होता है, इसे पक्षी अपने हिसाब से एक्टिवेट और डिएक्टिवेट कर सकते हैं।

Credit: commons-wikimedia

​धरती की मैग्नेटिक फील्ड कनेक्ट होता है इनका GPS ​

ये GPS सिस्टम उड़ान की दिशा भी तय करने में मदद करता है और धरती की मैग्नेटिक फील्ड से इसका कनेक्शन होता है।

Credit: commons-wikimedia

​​मैग्नेटिक फील्ड इंसानों को दिखाई नहीं देती हैं​

रिसर्चर्स के मुताबिक पृथ्वी के केंद्र में बनने वाली मैग्नेटिक फील्ड इंसानों को दिखाई नहीं देती हैं लेकिन पक्षी और कुछ जानवर इसका पता लगा लेते हैं।

Credit: commons-wikimedia

​​सूर्य और तारों पर भी ध्यान देते हैं पक्षी​

रिसर्चर्स का ये भी मानना है कि पक्षी माइग्रेशन के दौरान सिर्फ मैग्नेटिक फील्ड ही नहीं बल्कि सूर्य और तारों पर भी ध्यान देते हैं।

Credit: commons-wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बड़े 'शौकीन' हैं पुतिन, दुनिया को ऐसे बनाया अपना मुरीद

ऐसी और स्टोरीज देखें