Aug 19, 2023
अगर हमें किसी अनजान जगह पहुंचना हो तो हम मोबाइल पर GPS एक्टिवेट करते हैं।
Credit: commons-wikimedia
लेकिन क्या आपको पता है चिड़ियों का दिमाग भी GPS से लैस होता है।
Credit: commons-wikimedia
रिसर्च में खुलासा हुआ पक्षियों का ब्रेन ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी GPS की तरह काम करता है
Credit: commons-wikimedia
पक्षियों के इसी सटीक माइग्रेशन को समझने के लिए उनकी ब्रेन वर्किंग पर रिसर्च की गई।
Credit: commons-wikimedia
परिंदे हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हैं लेकिन ना मंजिल बदलती है, ना रास्ता भूलते हैं।
Credit: commons-wikimedia
पक्षियों का GPS स्विच की तरह होता है, इसे पक्षी अपने हिसाब से एक्टिवेट और डिएक्टिवेट कर सकते हैं।
Credit: commons-wikimedia
ये GPS सिस्टम उड़ान की दिशा भी तय करने में मदद करता है और धरती की मैग्नेटिक फील्ड से इसका कनेक्शन होता है।
Credit: commons-wikimedia
रिसर्चर्स के मुताबिक पृथ्वी के केंद्र में बनने वाली मैग्नेटिक फील्ड इंसानों को दिखाई नहीं देती हैं लेकिन पक्षी और कुछ जानवर इसका पता लगा लेते हैं।
Credit: commons-wikimedia
रिसर्चर्स का ये भी मानना है कि पक्षी माइग्रेशन के दौरान सिर्फ मैग्नेटिक फील्ड ही नहीं बल्कि सूर्य और तारों पर भी ध्यान देते हैं।
Credit: commons-wikimedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स