Oct 9, 2024

अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा विनाशकारी 'मिल्टन' तूफान?

Anurag Gupta

मिल्टन तूफान

नासा के एस्ट्रोनॉट मैथ्‍यू डॉमिनिक ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से 'मिल्टन' तूफान को कैप्चर किया।

Credit: x-com/dominickmatthew-NASA-Space-Station

कब कैप्चर हुआ तूफान?

मिल्टन तूफान को एस्ट्रोनॉट ने उस वक्त कैप्चर किया जब आईएसएस धरती से लगभग 420 किमी ऊपर अंतरिक्ष में परिक्रमा कर रहा था।

Credit: x-com/dominickmatthew-NASA-Space-Station

ये हैं विनाशकारी तूफान

फ्लोरिडा से टकराएगा तूफान

अमेरिका में सदी का सबसे भयंकर तूफान 'मिल्टन' पश्चिमी मध्य तट पर टाम्पा खाड़ी से टकराने वाला है।

Credit: x-com/dominickmatthew-NASA-Space-Station

तबाही मचाने आ रहा तूफान

फ्लोरिडा तूफान 'मिल्टन' से निपटने की तैयारियों में लगा है। अमेरिका अभी तूफान 'हेलेन' की चपेट से उभर भी नहीं पाया कि एक और तूफान ने दस्तक दे दी।

Credit: x-com/dominickmatthew-NASA-Space-Station

श्रेणी 5 में तब्दील हुआ तूफान

तूफान 'मिल्टन' को देखते हुए फ्लोरिडा के पश्चिमी तट से लाखों लोगों को निकाला गया है।

Credit: x-com/dominickmatthew-NASA-Space-Station

तीव्र तूफान

तूफान 'मिल्टन' अटलांटिक बेसिन में तेजी के साथ तीव्र होने वाले तूफानों में से एक है।

Credit: x-com/dominickmatthew-NASA-Space-Station

हेलेन ने मचाई थी तबाही

हेलेन तूफान ने हाल ही में भीषण तबाही मचाई थी। जिसकी वजह से 227 लोगों की मौत हो गई।

Credit: x-com/dominickmatthew-NASA-Space-Station

Thanks For Reading!

Next: हिमालय के नीचे कौन सा समुद्र छिपा है?